Mujhko Chhu Le Tu Aye Paak Rooh lyrics in hindi

मुझको छु लै तू ऐ पाक रूह lyrics song


मुझको छु लै तू ऐ पाक रूह,
अपनी बातें तूं मुझको सुणा …….. 2
मैं तो मंदिर यहोवा का हूँ,
मेरा जीवन बणादे नया …… 2


1. जैसे आग में सोना ढले
तेरे वचनों में ढलता रहूं …
मेरी आखों को तूं खोल दे
तेरी राहों पे चलता रहूं …
जैसे मर्जी तेरी हो खुदा, …. 2
तेरे पिछे मैं चलता रहूं
मुझको छु लै तू ऐ पाक रूह,
अपनी बातें तूं मुझको सुणा …. 2


2. जैसा तू मुझको कहे,
वो ही मैं करता रहूं
कामिल बणा दे मुझे,
रूह के फलो से भरू …. 1
राहें बदल मेरी सोचें बदल, …. 2
आनद मुझमे तूं पा
मुझको छु लै तू ऐ पाक रूह,
अपनी बातें तू मुझको सुणा मैं …. 2
तो मंदिर यहोवा का हूँ,
मेरा जीवन बणादे नया …… 2


3. बिन तेरे कुछ बी नहीं
तू है जरूरत मेरी … 1
मुझमे नज़र आए,येशु सूरत तेरी …. 2
छिपने की तू ही जगाह है, … 2
तू ही है मेरी पनाह
मुझको छु लै तू ऐ पाक रूह,
अपनी बातें तूं मुझको सुणा …… 2


Mujhko Chhu Le Tu Aye Paak Rooh lyrics in hindi

मुझको छु लै तू ऐ पाक रूह lyrics

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top