खुदावन्द तेरे छूने से | Lyrics song
खुदावन्द तेरे छूने से, बड़े बड़े काम होते हैं
तू ही है देता अबदी शिफा …… 2
लंगड़े चलाए तू, मुर्दे जिलाए तू
देता है जीवन नया
बड़े बड़े काम करता है सामर्थी खुदा तेरा हाथ
खुदावन्द तेरे छूने से ……
1. तेरा फज़ल जो भरपूर है, जां मेरी तुझसे मामूर है
प्यार तेरा है सबसे महान
मुझको सम्भाले तू, साथ चलाए तू
करता है कूवत अता
तूफानों को थमा देता है, सामर्थी खुदा तेरा हाथ
खुदावन्द तेरे छूने से ……
2. अंधों को आँखें तू देता है, गूंगे भी तेरी गाएं सना
ऊँची है अज़मत तेरी खुदा
मेरे खुदावन्द तेरे मसह से, खुल जाएं बन्द राहें
पहाड़ों को मैदान करता है, सामर्थी खुदा तेरा हाथ
खुदावन्द तेरे छूने से ……