जलाल से ज़लाल में बढ़ा | Lyrics song
जलाल से ज़लाल में बढ़ा मुझे
मेरे येसू का चेहरा दिखा मुझे
मुझसे बोल रुहे पाक – 4
1. बातें पिता के मन की वो गहरी
मुझको सिखा पाक रूह
चरणों में उसके बैठा रहूँ मैं
ऐसा बना पाक रूह
गमुझको ले रूहे पाक – 4
2. मेरी दुआओं को आज छूले
ऐ रूहे पाक खुदा
वचनों से अपने नरम तू कर दे
पवित्र आत्मा आ
है दुआ रूहे पाक – 4