Antim Dinon Ke Abhishek Lyrics

अंतिम दिनों के अभिषेक | Lyrics song

अंतिम  दिनों के अभिषेक ,
सारे लोगों के ऊपर  तू भेज ,
कटनी का  है  यह  समय,
पवित्र आत्मा से भर  दे हमें

1.अग्नि समान उतर आ ,
अग्नि जीभ  के समान ठहर   जा,
झोंका तूफान का लेके आ ,
नदी आत्मा की हम पर बहा

2.सूखी हड्डियों की तराई में,
बड़ी सेना को चलते देखूं ,
अधिकार की  वाणी तू दे ,
पवित्र आत्मा में नबूवत करूँ

3.कर्मेल पर्वत  की प्रार्थना में,
छोटे बादल को उठते देखूं 
आहाब जैसे काँपा,
वही अग्नि को फिर से तू भेज

4.सिनाय पर्वत की चोटी पर मैं,
अग्नि ज्वाला को जलते देखूंँ ,
इस्राएल के हे खुदा ,
वही अग्नि को हम पर तू भेज

Antim Dinon Ke Abhishek Lyrics in hindi

अंतिम दिनों के अभिषेक | Lyrics song in hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top