येशु मेरी आदत बन जा | Lyric song
येशु मेरे येशु मेरी आदत बन जा-आदत बन जा
बदल मुझे ज़िन्दगानी से मेरी अपना किस्सा सुना
येशु मेरे येशु हां येशु…….
1. मेरे दिन की शुरुआत हो तू ही
मेरी रात हो तुझपे ख़तम
मैं बैठा रहूं खोजता हूं
और तुझमें ही रहता मगन
येशु मेरे येशु हां येशु…….
2. वो पाकीज़गी (पवित्नताई) ही अलग है
जो तुझसे मिली है ख़ुदा
ये सलीका है तुझसे मिलन का
अब होना नहीं तुझसे जुदा
तुझसे हां तुझसे हूं मैं पाक सदा-पाक सदा
येशु मेरे……