मैं खून खरीदा हूं | Lyrics song
Main khoon khareeda hoon New Worship | Lyrics in hindi
यहोवा मेरा चरवाहा मुझे कमी कोई ना हैं
मेरे साथ यहोवा निस्सी मेरी जंग् वो लड़ता हैं
वो गढ़ मेरा मेरी चट्टान मुझे ख़ौफ किसी का नहीं
मैं खून खरीदा हूं मैं रुह से जन्मा हूं
जगत की ज्योति हूं नमक मैं पृथ्वी का
1. यहोवा के हाथों की रचना मैं हूं जयवंत होकर सदा मैं चलू
मेरी रगों में यीशु का लहू हर पल मैं तारीफ़ उसकी करूं
सब बातें मिल कर मेरे लिए भलाई पैदा करें …. 2
मैं खून खरीदा हूं …. 2
2. कोई श्राप मेरा हिस्सा नहीं बीमारी मेरा हिस्सा नहीं
मुझमें यीशु रहता हैं शैतान का कोई वास नहीं
मेरे अंदर रुह की आग हैं रुह का उजाला हैं ….2
मैं खून खरीदा हूं …. 2