BARKAT | Sultana Nooran | Ashok Pathan 

बरकत lyrics in hindi

ऐसी बरकत दी मेरे खुदा ने

मुझको ईमान से भर दिया हैं…… 2

मेरी देखी वफ़ा और दे दी शिफ़ा, मुझको गले से लगाया ……. 2


है येशु ही मेरा प्रीतम, प्यारा प्रीय….. 4

थे जो अंधेरों में वो दिन, रोशन किए …. 2

है नज़ात दिया मुझको, छुटकारा भी

और सारे मेरे बोझ, भी ले लिए …. 2

लिया हाथों को थाम

दिया नाम था बे-नाम … 2

कैसे छोडू चौखट येसु की

मुझपे सब कुछ, न्योछावर (कुर्बान) किया है

ऐसी बरकत दी मेरे खुदा ने

मुझको ईमान से भर दिया है …. 2


ऐसी देखी नहीं, कोई बादशाही …… 2

हो नहीं सकती, तुझसे बढ़कर कोई खुदाई…..2

आशीषे – आशीषे, तेरे दामन है….2

तुझे छूले जो हाथ, पाते है रिहाई …… 2

दिल में हो विश्वास, पूरी होती है आस

तुझपे ईमान, जो भी ले आएं

अपनी रहमत से, मुझे भर दिया है … 1

ऐसी बरकत दी मेरे खुदा ने मुझको ईमान से भर दिया है …….. 2


BARKAT | Sultana Nooran | Ashok Pathan

बरकत lyrics in hindi





Leave a Comment