मैं था पापी गुनहगार lyrics in hindi
मेरे येशु ने मुझे अपने लहू से धोकर है साफ़ किया
मैं था पापी गुनाहगार और मुझे है माफ़ किया
मेरे येशु ने मुझे…….2
1. कोड़ों से छलनी हुआ मेरा स्वर्ग का राजा येशु
गिरकर भी उठकर चला मेरा स्वर्ग का राजा येशु
मेरा था बोझ अपने ऊपर उठाकर मुझे आराम दिया
मैं था पापी गुनाहगार और मुझे है माफ़ किया
मेरे येशु ने मुझे…..2
2. पाक लहू है तेरा जो मेरे लिए बह गया
कोड़ों से मारा तुझे शिफ़ा लहू तेरा दे गया
कांटो का ताज तेरे सर पर पहनाकर
पहलू में नेजा दिया
मैं था पापी गुनाहगार और मुझे है माफ़ किया …..2
3 जिंदगी भर सदा मैं तो तेरे ही गीत गाऊंगा
भटकी हुई रूहों में तेरे नाम फैलाऊंगा
धरती पे जाओ और सुसमाचार करो
तूने पैगाम दिया
मैं था पापी गुनाहगार और मुझे है माफ़ किया …….2