प्रभु का धन्यवाद करूँगा | Lyrics song
प्रभु का धन्यवाद करूगा
उस की संगती में सदा रहूंगा
साथ न्चलूंगा में जय जरूर पाऊंगा
1) ना देगी मुझे दुनिया कभी भी
कोई सुख और शांती आराम
मेरे यीशु के साथ धन्य संगति मे
सदा मिलती खुशी मुझको
2) मेरा जिन्दगी की हर परेशानी में
खुल जाता है आशा का द्वार
कभी न डरूंगा कभी न हटुंगा
चाहे जान भी देना पड़े
3) कितना अच्छा है वो कितना धन्य है
येशु ही मेरे जीवन का साथी
मेरी जरूरतों को पूरी करता है वो
कोई घटी नहीं मुझको
4) मेरी भायु के दिन पग-पग में सदा
तेरी सेवा को पूरी करूंगा
एक बत्ती समान जलता रहूंगा
तेरी महिमा मेरी कामना