येशु नाम मिला | Lyrics song
येशू नाम मिला
मेरा जिवन सवर गया …. 2
1. तूने लघु के कतरो से को
मेरे लिए बहा दिया
तूने जान बदन देकर
येशू मुझको बचा लिया
तेरे लहू से …येशू के लहू से …
मसीह के लहू से …
मेरा जीवन सवर गया
2. तेरा नाम जो लेता है
वो जिंदगी पाता है
तेरी राहो पे चलकर
रूहे इनाम पाता है …. 2
तेरी रूह से …. 2 खुदा के रूह से,
तेरे रुह मेरा तिवन सतर गया
3 . येशू अब मेरे जिवन का
एक तु हि सहारा है
मेरे जिवन की किस्ती का
एक तु हि किनारा है येशू तु मिला,
मुझे तु मिला मेरा जिवन संवर गया