[ मेरा तुखम खुदा से है ] lyrics in hindi song
मेरा तुखम खुदा से है, मेरी जात गैर-फ़ानी (अमर)
मैं वारिस जन्नत का, मेरा बाप आसमानी … 2
मेरा तुखम खुदा से है….
1.हद उल्फत (प्यार) की देखो, बेटा बना लिया है
जन्नत के फरिश्तों से, ऊंचा उठा लिया है ….. 2
हक बेटे का दे के, बक्शी है जिंदगानी,
मैं वारिस जनत का, मेरा बाप आसमानी ….
2.येसु ही खुदावंद है, मुद्दतों (युग) से असल में
मरियम से वो आया, येसु की शकल में ….. 2
है एक बाप बेटा, देखो वो रूहानी,
मैं वारिस जन्नत का, मेरा बाप आसमानी…..
3.रब्ब-उल-अफ़्वाज (सेनाओं का स्वामी ईश्वर) भी और सायबान मेरा,
तुझसा ना हुआ होगा, पुख्ता (मजबूत) ईमान मेरा …. 2
तुझसे ना कोई बढ़के, तू ही है लासानी,
मैं वारिस जन्नत का, मेरा बाप आसमानी……
4.मैं अक्स (छवि) खुदा का हूं, ये बात अजब (उत्तम) है
मकसद है कोई इसका, ये गोर तलब है ये …. 2
भेद है इलाही (परमेश्वर), पर दुनियां अनजानी,
मैं वारिस जन्नत का, मेरा बाप आसमानी…..