मसीहा आया है | Lyrics Song
मसीहा आया है
जग में खुशियाँ लाया है
सारे जहाँ में आज
ये पैगाम आया है ……. 2
मसीहा आया है
जग में खुशियाँ लाया है
1. बीबी मरियम उसे सुलाने
मीठी लोरी गाती है
बड़े प्यार से उसे सुलाने
कांधों पे सहलाती है …….. 2
मसीह का राज आया है
तारे ने बतलाया है …….. 2
क्या
मसीहा आया है…
2. ठोकर मारो सूट बूट को
पहले दिल को साफ़ करो
जो भी होगा दुश्मन अपना
पहले उसको माफ़ करो ……. 2
मसीह का राज आया है
तारे ने बतलाया है ……. 2
क्या
मसीहा आया है…
3. जाग उठो ऐ सोनेवालो
प्रभु से मिलने जाना है
दर्शन उसका पा कर हमको
अपना तारण पाना है
प्रभु का राज आया है
अपनी बहारें लाया है
क्या
मसीहा आया है…