Hazaro Zubane Gaye New Worship Song With Apostle Ji

हज़ारों जुबानें गाएं lyrics in hindi

सारी सृष्टि पर, तेरा 
अधिकार तू राजाधिराज है 
प्रभु तुझसे हैं ज़मीं, 
तुझसे आसमां जग का तू मालिक प्रभु

करते हैं सजदा, इबादत हो तेरी सदा 
हज़ारों जुबानें गाएं, 
तेरा ही नाम दोहराएं 
यीशु तू पवित्र है……2

1.उंच-नीच का, न कोई वजूद तेरे राज्य में, 
तेरे राज्य में हर किसी का है, 
स्वागत यहां तेरे राज्य में, 
तेरे राज्य में तेरी रहमत में ही, 
तू लेता है सबको करीब हज़ारों 

करते हैं सजदा, 
इबादत हो तेरी सदा 
हज़ारों जुबानें गाएं, 
तेरा ही नाम दोहराएं 
यीशु तू पवित्र है….. 2

2.यीशु नाम जो श्रेष्ठ है, 
यी नाम महान है, 
यीशु नाम सब नामो से ऊंचा …..2 
हसखासक, शासक, हुकूमत और ताकत 
यीशु नाम सब नामो से ऊंचा 
सभी दूत गाये पवित्र, 
ये जहा गाये पवित्र, 
ऊँचा उठाए पवित्र, सदा पवित्र…2

करते हैं सजदा
इबादत हो तेरी सदा 
हज़ारों जुबानें गाएं, 
तेरा ही नाम दोहराएं 
यीशु तू पवित्र है ….. 2

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top