Paak Rooh Yeshu Ke Kareeb Le Ja Tu | Lyrics in hindi
पाक रूह यीशु के करीब ले जा तू | Lyrics song
पाक रूह यीशु के करीब ले जा तू
ईमान में बढ़ा जीना सिखा
सचाई की राहों पे तू चलना सिखा
1. येशु ही सहारा मेरा येशु ही कफारा मेरा
सब को बचाने वाला बाप से मीलाने वाला
पाक रूह यीशु के करीब ले जा तू…
2. बाप से निकला यीशु और दुनिया में आया
जो भी ईमान लाया जिंदगी का ताज पाया
पाक रूह यीशु के करीब ले जा तू…
3. येशु उससे मिलूंगा जब मैं सब कुछ कहूंगा तब मैं
गले से लगाएगा वो पोछ देगा मेरे आंसू
पाक रूह यीशु के करीब ले जा तू…