Tarif Yehowah Ki Karo Unchi Awaj Ke Sath Hindi Masih Lyrics

तारीफ यहोवा की

करो ऊँची आवाज़ के साथ …..2

फतह के मारो नारे

हाथों को उठा के आज ……2

तारीफ यहोवा की…..

1. तूफान से हमको न डरना है 

    रूह की मामूरी में बढ़ना है ……2

    चाहे हो तपते सहरा, 

    चाहे हो आंधियां ……2

    फतह के मारो …. 

    तारीफ यहोवा की…..

    2. भटकों को रस्ते पे लाना है

    पैगाम-ए-अंजील सुनाना है ……2

    देती राहत दिल को

    इसमें लिखी हर बात ……2

    फतह के मारो…. 

    तारीफ यहोवा की…..

    3. धुल जाएं उसके लहू से हम 

    होगा न दुनियां का कोई गम ……2

    रूह से परस्तिश करना, 

    देता है दीवारें डाह …….2

    फतह के मारो….

    तारीफ यहोवा की…..

    Tarif Yehowah Ki Karo Unchi Awaj Ke Sath Lyrics Song

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top