तेरे नाम में है सामर्थ lyrics in hindi
तेरे नाम में है सामर्थ यीशु
हर बिमारी से तु देता चंगाई
तेरे लहू में है जीवन नया
तु ही है मेरी सच्ची राह…..23)
1.जब मै टूटा था तुने उठाया
हर जख्म पर मलहम लगाया
तेरे स्पर्श से आई बहार
तेरी दया से बदला संसार
तेरे नाम में है सामर्थ यीशू
हर बिमारी से तु देता चंगाई
तेरे लहू में है जीवन नया
तुही है मेरी सच्ची राह ……2
2.दुश्मन जब मुझ पर गरजते है
तेरा ढाल मुझे ढकती है
मे तेरा नाम पुकारू जब
हर बंद दरवाजा खुलता है तब -2
3.तेरा नाम उंचा सबसे महान
तु हो मेरा विजयी भगवान
जिसने क्रूस पर बलिदान दिया
वो मुझे नया जीवन दीया
4.तेरे नाम मे है सामर्थ यीशू
हर जंजीर टूट जाती है।
तेरे नाम से ही जीत मिले
तु ही मेरे संग सदा चले….2